बैतूल/सारणी। कैलाश पाटील
क्षेत्र के युवाओ ने बाबा मठारदेव वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनका हालचाल जाना एवं वर्तमान वर्षा ऋतु को देखते हुए व्यवस्था की जानकारी ली और क्षेत्र के युवाओं ने वृद्धो को भोजन भी कराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्र के युवा निराकार सागर, प्रवीण सोनी, राहुल कापसे, मधुसुधन शर्मा एवं अन्य साथी गण वृद्ध आश्रम सारणी में उपस्थित थे.