अज़ीम भाई युवा संगठन के द्वारा खून से लिखा ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला अधिकारी महोदय को सौंपा ज्ञापन ।।

फ़िरोज़ाबाद :अज़ीम भाई युवा संगठन के द्वारा खून से लिखा ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला अधिकारी महोदय को सौंपा ज्ञापन ।।

अजीम भाई युवा संगठन के नेतृत्व में आज माननीय राष्ट्रपति जी को तमाम युवाओं ने फ़िरोज़ाबाद जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जिलाधिकारी महोदय ने सभी युवाओं को आश्वासन दिया कि यह खून से लिखी दया याचिका माननीय राष्ट्रपति जी तक पहुंचाएंगे. दया याचिका का विषय यह रहा कि पूर्व विधायक अजीम भाई पिछले डेढ़ साल से जिला कारागार में है और वह अपने परिवार एवं अपने शहर वासियों की चिंता में उनका स्वास्थ्य एवं वजन गिरता जा रहा है. जिस प्रकार उनके कारागार में रहते हुए उनकी मां का निधन हो गया और उनकी पत्नी यासमीन बेगम की आंखों की रोशनी चली गई और उनका दो बार ऑपरेशन हो गया. वही उनके बच्चों की शिक्षा ध्वस्त होती जा रही है, एवं उनका भविष्य अंधकार में  हो सकता है.

 इस मोके पर अजीम भाई युवा संगठन के तमाम  लोग फरदीन खान, अतहर ज़हीन, पठान समीर खान, वसीम शैख, मोहसिन खान, कामरान पार्षद प्रतिनिधि, तौसीफ एडवोकेट, कफील अहमद महानगर अध्यक्ष अजीम भाई युवा संगठन, वारिस, अनस हुसैन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।।


फिरोजाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट