थाना जसराना क्षेत्र के गांव सुरेला बक्सीपुर मे आज सुबह चार बजे ट्रक ने बिजली के खम्बे मे मारी टक्कर पोल तोडते हुये चारपाई पर सो रहे ब्यक्ति खाई मे जा घुसा घायल के दोनो पैर हुये जख्मी जख्मी को ग्रामीणों ने इलाज के लिए काफी देर तक रोड पर लगाया जाम पुलिस की बड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया और घायल को एटा इलाज के लिए भेजा घायल को एटा ले गये घायल व्यक्ति अलवर सिह पुत्र भूपसिंह निवासी दरगाह पुर थाना सिरसागंज अपनी बेटी के यहा आया था सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ कोतवाल बीडी पांडे ने बताया घायल को एटा ले गये उसके दोनो पैरो मे आई गंभीर चोट
रिपोर्ट कैलाश राजपूत