पुरुषोत्तम पंडित साथियो के साथ बीएमएस से एटक में हुए शामिल।
पुरुषोत्तम पंडित साथियो के साथ बीएमएस से एटक में हुए शामिल।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

11 जून शुक्रवार को छतरपुर खान क्र. 2 के रामचरण गड़ेकर को एटक यूनियन का शाखा संरक्षक, पुरुषोत्तम पंडित को शाखा अध्यक्ष और हेमंत चंद्रात्रे को शाखा सचिव नियुक्त किया गया। ज्ञात हो कि पुरुषोत्तम पंडित बीएमएस यूनियन के शाखा सचिव थे जिन्होंने बीएमएस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर बीएमएस यूनियन को अपना त्यागपत्र देकर भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ एटक यूनियन का दामन थाम लिया। मिडिया प्रभारी राकेश वाईकर ने बताया कि शुक्रवार सुबह प्रथम पाली के दौरान छतरपुर टू माइन परिसर में समस्त कामगारो के बीच पुरुषोत्तम पंडित को एरिया कार्यकारिणी द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया तत्पश्चात उपक्षेत्रीय प्रबंधक जे.एस.वी.पी राव एवं खान प्रबंधक नरेश सिंह के कक्ष में नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय करवाया गया। एरिया महामंत्री श्रीकांत चौधरी ने बताया की वर्तमान समय में एटक यूनियन क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है और बीएमएस यूनियन प्रथम स्थान पर है किंतु एटक यूनियन की कार्यप्रणाली को देखते हुए भारी संख्या में कामगार एटक यूनियन में इस वर्ष शामिल हों रहे और एटक यूनियन क्षेत्र में प्रथम स्थान का दर्जा हासिल करेगी । आज के उक्त कार्यक्रम में एरिया अध्यक्ष लक्ष्मण झरबड़े, एरिया महामंत्री श्रीकांत चौधरी, एरिया जेसीसी सदस्य हबीब अंसारी, एरिया वेलफेयर सदस्य राकेश वाईकर, अशोक सेन गुप्ता, संयुक्त महामंत्री अशोक सिंह चौहान, सुखराम मोहने, गोविंद पवार, फिरोज खान, सेवाराम मालवीय, सुखदेव सूर्यवंशी एवं अन्य क्षेत्रीय एवं इकाई के पदाधिकारी उपस्थित हुए।