बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश भर में लगभग सारे न्यायालय वर्क फ्रॉम होम पर चल रहे हैं या फिर कुछ में अवकाश चल रहा है महामारी के चलते न्यायालय परिसर में भीड़ एकत्रित ना हो इसके चलते एक नई पहल करते हुए डिजिटल तर्ज पर कार्य करते हुए बाड़मेर के मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय के न्यायधीश सुनील रणवाह ने आज दो फैसले किये।
बीमा कंपनी के अधिवक्ता सवाई माहेश्वरी ने बताया कि आज शुक्रवार को न्यायाधीश मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण सुनील रणवाह द्वारा दो दुर्घटना पीड़ितों क्रमशः ईकबाल को 11 लाख व अचलाराम को डेढ़ लाख रुपए चोलामंडलम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जरिए राजीनामा कर दिलवाए गए। इस भयंकर महामारी के दौरान बीमा कंपनी की ओर से अधिवक्ता सवाई महेश्वरी ने न्यायालय से निवेदन किया कि इस महामारी के दौरान उक्त राजीनामे जरिये विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के तस्दीक किये जायें। न्यायालय द्वारा उक्त राजीनामे तस्दीक कर अवार्ड पारित किए गए । उक्त राजीनामे बीमा कंपनी के अंकुर माथुर राजस्थान हेड, विधि अधिकारी आदित्य झालानी, सहायक विधि अधिकारी राजेंद्र पुरोहित द्वारा मामले में सहयोग से निपटाए गए। पीड़ितों की ओर से पैरवी अधिवक्ता साकर खान व महेंद्र पाल सियोल द्वारा की गई । न्यायालय में जगदीश विश्नोई भवानी शंकर एवं दिनेश विश्नोई ने इन मामलों में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया।