फ़िरोज़ाबाद : विश्व पर्यावरण दिवस दिवस के मोके पर किया गया वृक्षारोपण, लोगो से पेड़ पौधे लगाने की अपील की
आज विश्व पर्यावरण दिवस है इस्लामिक सेंटर फिरोजाबाद के सेक्रेटरी मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने जिले में मस्जिदों मदरसों सभी जिमेदार लोगों से अपील की है के अच्छी और नेचुरल ऑक्सीजन के लिए पेड़ पौधे लगाएं,और इसके लिए लोगों को जागरूक भी करें इसी क्रम में इस्लामिक सेंटर ने मस्जिद आयशा मदीना कालोनी में 11 पेड़ लगाए । पेड़ के नाम यह हैं। Saikas,
Rat ki rani,Bela,Mogra,
Croton,Pam,Ficus,Tulsi
आज हम लोग पर्यावरण के लिए कोई
ठोस कदम नहीं उठा रहे है, जब के यह हमारा समाजी फरीजा है ।इस क्रम में इस्लामिक सेंटर फिरोजाबाद ने पहल की है और करता रहा है आगे भी करता रहेगा और जागरूक भी कर रहा है लोगों को इस संबंध में।
पेड पौधे आज हमारे लिए कितना ज़रूरी है,
आप को इस कोरोना काल में पता चला होगा ,
हर तरफ Oxygen ..Oxygen के चित्कार मचा था ,
बहुत से लोग बिना Oxygen के दुनिया से चले गये ,
और अपने पास Natural Oxygen का भंडार है ,
इससे हमें फायेदा उठाना चाहिये ,
अभी भी हमारे पास मौका है ,
आज हम सब इरादा करें की ,
हम अपने घरो में, मस्जिदों में,मदरसों में ,और स्कूलों में कम से कम
एक पेड लगायेंगे ,
पर्यावरण को बचायेंगे ..
फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट