फिरोजाबाद
जसराना के ब्लॉक एका के विकास खंड में पेयजल की भारी समस्या विकासखंड में सिर्फ एक ही हेड पम्प चालू है पीने के लिए पानी को तरसते हैं लोग विकासखंड में लोग अपने कार्यरत पहुंचते हैं भीषण गर्मी से राहत के लिए ब्लॉक में सिर्फ एक ही नल है वह भी काफी देर चलाने के बाद पानी देता है ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पेयजल की समस्या का समाधान पूरे क्षेत्र में देखना चाहिए कि पेयजल की कितनी बड़ी समस्या है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए विकास भवन सें ग्राम पंचायत एवं गांवों के लिए पेयजल से संबंधित नल एव समर सेविल से संबंधित पेयजल के लिए विकासखंड का एक हिस्सा लोगों के लिए क्या विकास कर आएगा जबकि विकासखंड में पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं विकासखंड में एक ही नल पीने के लिए पानी दे रहा है तो दूसरी तरफ लगाना सालों से खराब पड़ा हुआ है ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायतों की शिकायतों का जीता जागता एक सबूत विकासखंड एका में देखने को मिलेगा ऐसे विकासखंड में ग्राम पंचायतों की स्थिति समस्या का समाधान नहीं है जहां लोगों को विकास के नाम पर दिखावा नजर आ रहा है वही ग्राम पंचायतों की समस्या पेयजल से संबंधित विकास खंड अधिकारी एव क्या विकास दिखाई देगा
रिपोर्ट कैलाश राजपूत