आल इण्डिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोशिएशन द्वारा केन्द्र सरकार को दिए ज्ञापन पर पूरे देश में मेडीकल एसोशिएशन का वैक्सीनेशन प्रारंभ
आल इण्डिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोशिएशन द्वारा केन्द्र सरकार को दिए ज्ञापन पर पूरे देश में मेडीकल एसोशिएशन का वैक्सीनेशन प्रारंभ - श्रीवास्तव

होशंगाबाद। आॅल इण्डिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट मेडीकल एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.एस. शिंदे और महासचिव श्री राजीव सिंघल ने विगत दिनों देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को दिए गए देश के 9.40 लाख दवा व्यापारियों की स्वयं एवं उनके परिवारों, मेडीकल एसोशिएशन पर काम करने वाले कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के लिए ज्ञापन पर केन्द्र सरकार ने देश के सभी मेडीकल स्टोरों के संचालक व कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन प्राथमिकता पर लगाया जाना सुनिश्चित किया। जिला दवा विक्रेता संघ बृजेश श्रीवास्तव, सचिव सुनील बतरा ने बताया कि म.प्र. के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान ने प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को दिनांक 27.05.2021 को लिखे पत्र में उच्च जोखिम समूह को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। श्री श्रीवास्तव ने इस संबंध में जिले के सभी मेडीकल स्टोर संचालकों एवं होलसेल दवा विक्रेता साथियों से आग्रह किया है कि शीघ्र ही वे अपना व अपनी मेडीकल स्टोर पर कार्यरत कर्मचारी, होलसेल दवा विक्रेता संघ संचालक व कर्मचारी एवं जिले के जो नए मेडीकल स्टोर प्रारंभ हुए है जिनके पास मेरा नंबर नही है वह अपना आधार कार्ड व अपना मोबाइल नंबर की सूची बनाकर मेरे मोबाइल नंबर 9425040727 पर दो दिवस के अंदर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 वैक्सीन जिला प्रशासन द्वारा जिले के सातों ब्लाकों में तय किये स्थानों पर लगवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। जिला दवा विक्रेता संघ मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी ने बताया कि जिले में लगभग 500-550 मेडीकल स्टोरों, 100-150 होलसेट मेडीकल व्यवसायियों व उनके कर्मचारियों को वैक्सीनेशन कराने के लिए आज प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान के आदेश के साथ ही जिला दवा विक्रेता संघ ने अपनी ओर से लिखित पत्र जिला कलेक्टर के नाम होशंगाबाद एसडीएम श्रीमती फरहीन खान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती नलिनी गौंड के साथ बैठक कर जिले के सभी दवा व्यवसायियों को शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने का लिखित आवेदन दिया जिस पर एसडीएम श्रीमती फरहीन खान एवं श्रीमती नलिनी गौंड ने होशंगाबाद शहर के दवा व्यवसायियों के लिए एसएनजी स्कूल में ही वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष कैम्प की व्यवस्था की जाएगी।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र