बिजली की कमी के चलते धान का उत्पादन एवं गुणवत्ता प्रभावित होगी।
बराड़ा, 30 जून (जयबीर राणा थंबड़)
भारतीय किसान संघ खंड इकाई बराड़ा ने आज जिला प्रधान राजेंद्र सिंह वधवा के नेतृत्व में उप मंडल अधिकारी विद्युत विभाग अधोया को एक ज्ञापन सौंपकर धान की रोपाई के पीक सीजन में बिजली की निर्बाध आपूर्ति एवं निर्धारित तालिका अनुसार करने का अनुरोध किया ।किसान संघ का कहना है कि आजकल धान की बिजाई एवं रोपाई का पीक सीजन चल रहा है। परंतु प्री मानसून वर्षा न होने तथा बिजली की सीमित आपूर्ति के साथ-साथ बार-बार अघोषित कटों से सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही, इससे धान की बिजाई में अनावश्यक विलंब के साथ -साथ लेबर की समस्या से भी धान उत्पादकों को जूझना पड़ रहा है। धान की बिजाई तथा रोपाई समय पर ना होने से धान की फसल के उत्पादन एवं गुणवत्ता पर दुष्प्रभाव पड़ेगा, जिससे किसानों की लागत में वृद्धि होने तथा उत्पादन कम प्राप्त होने से भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ेगी ।जबकि किसान पहले से ही कर्ज में डूबे हुए हैं ,तथा घाटे की खेती का दंश झेल रहे हैं ।अतः कृपया सभी फीडरो पर तालिका के अनुसार निर्बाध आपूर्ति को शीघ्र अति शीघ्र सुचारू बनाया जाए ।जिससे धान की बिजाई का कार्य समय पर निपटाया जा सके ।इस मौके पर प्रधान राजेंद्र सिंह वधवा संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र , जसविंदर सिंह, प्रताप सिंह, सुभाष राणा आदि संघ के पदाधिकारी एवं भारी संख्या मे' अन्य किसान मौजूद रहे।