तहसीलदार ने वर्षा पूर्व कोटवारों की बैठक ली
             हंडिया ग्राम कोटवारगनों की वर्षा पूर्व हंडिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोटवारगनों की तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा ने शुक्रवार को तहसील परिसर,हंडिया में ली। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि बैठक में सभी पात्र कोटवारगनों को अपने परिवार सहित सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने व 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के  परिवार के सभी सदस्यों को कोविड-19 के बचाव हेतु टीका आवश्यक रूप से लगवाएं।एवं वर्षा ऋतु में किस-किस स्थानों पर पुल-पुलियाओं पर बाढ़ का पानी आने पर रास्ता अवरुद्ध हो जाता है और आवागमन बाधित होता है उसकी जानकारी अपने पटवागनों को देवें। एवं स्वयं भी अपना मोबाइल फोन चालू रखें व ग्राम के ग्राम के सभी मैदानी कर्मचारियों के मोबाइल फोन नम्बर भी अपने पास रखें। साथ ही प्रत्येक ग्राम के पांच-पांच गणमान्य व्यक्तियों के एवं तहसीलदार व थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर भी अपने पास डायरी में नोट करके रखें।तथा कोई परेशानी हो तो सूचित करें। एवं नर्मदा नदी के किनारे के सभी ग्रामों में वर्षा पूर्व राहत शिविर बनाने हेतु उचित स्थानों का चयन कर जानकारी देवें। तहसीलदार डॉ.शर्मा ने सभी कोटवारगनों के हर माह समय से वेतन मिलने की बात पूछी तो सभी कोटवारगनों ने बताया कि उनकों हर माह वेतन मिल रहा है।कुछ लोगों का वेतन किसी कारण वश रुक गया था तो वो भी मिल गया है। एवं सभी कोटवारगनों से उनकी कोई व्यक्तिगत समस्या तो नहीं है तो कोटवारगनों ने बताया कि उनकों बरसात से बचने के लिए सरकार से रेनकोट दिलवाया जाएं। एवं ग्राम बैडी के एक कोटवार की मृत्यु होने से,ग्राम बैडी के एक अन्य कोटवार, पीपलघटा,भैरोपुर,गोयत,के ग्राम के कोटवारगनों के बुजुर्ग होने से उनको हटाकर उनकें स्थान पर उनकें वारसानों को नवीन नियुक्ति दी जावे।