मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर
मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर 

जिला औषधि संघ बैतूल ने कार्यवाही हेतू चौकी प्रभारी को सौंपा आवेदन।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

शुक्रवार को मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर डाले  जाने पर जिला औषधि संघ बैतूल ने पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी को आवेदन  देकर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। दिए गए आवेदन के माध्यम से जिला औषधि संघ बैतूल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र मानकर, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद एहतेशाम अंसारी ने बताया कि शिवेंद्र कुमार विश्वकर्मा निवासी हॉस्पिटल कॉलोनी ने 4 जून को फेसबुक पर मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसमें शिवेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने लिखा की मस्जिद चौक पाथाखेड़ा सारणी में नशे की टेबलेट स्पास्मो गोली बेचने वाले का नाम बताएं जिसके जवाब में विशाल पाटिल ने लिखा सारे मेडिकल स्टोर्स। ऐसा कृत्य सारे मेडिकल स्टोर्स के लिए जो कि कोरोना काल में जनसेवा में 24 घंटे लगे हुए हैं, अपमानजनक एवं अमानवीय भी है। जिला औषधि संघ बैतूल फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। आवेदन देने वालों में राजा मेडिकल, राय मेडिकल, मानकर मेडिकल, राज मेडिकल, शारदा मेडिकल और शर्मा मेडिकल स्टोर्स के संचालक उपस्थित थे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र