प्रेमी को प्रेमिका ने दिया ज़हर, मृतक के शव को जिला अस्पताल भेजा गया

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
प्रेमी को प्रेमिका ने दिया ज़हर, मृतक के शव को जिला अस्पताल भेजा गया ।

मामला जनपद फिरोजाबाद के करीमगंज का है जहाँ इदरीस नामी व्यक्ति चूड़ी की ठेकेदारी करता था, जिसकी बीती रात मौत हो गई। 
 मृतक के बेटे ने बताया कि उसके यहाँ काम करने वाले कारीगर 'नौशाद' की बेटी के साथ उसके पिता के नाजायज़ संबंध थे और कारीगर नौशाद के ऊपर एडवांस के रूप में 600000 (6 लाख) का कर्जा भी था, 
इसी के चलते मृतक उसके घर अक्सर आया जाया करता था। 
बेटे ने बताया बीती रात जब उसके पिता को फोन आया तो वह कारीगर 'नौशाद' के घर गए फिर कुछ देर बाद फोन आया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है। 
मृतक के बेटे ने कारीगर ' नौशाद ' के घरवालों पर आरोप लगाया है कि उसके पिता को मादक पदार्थ देकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कार्यवाही की और कारीगर के घर वालों के खिलाफ F.I.R दर्ज कर ली है साथ ही कारीगर नौशाद के घर वालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।मृतक के शव को पुलिस ने जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट