चमोली उत्तराखंड। रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
-थराली के सुनाउ गांव के रहने वाले ऋषभ पुरोहित का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने पर स्थानीय लोगो ने खुशी जताई है मूल रूप से थराली विकासखण्ड के सुनाउ गांव के रहने वाले ऋषभ का परिवार दिल्ली में रहता है ,सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर ऋषभ ने बताया कि ये उनका लक्ष्य था कि वे भारतीय सेना में अधिकारी बने और इसके लिए वे लगातार जीतोड़ मेहनत और प्रयास करते रहे , ऋषभ के मुताबिक 5 वीं बार मे उन्हें ये सफलता मिली है ऋषभ के पिता दिल्ली में ही सरकारी सेवा में कार्यरत हैं ,और माता गृहणी है ऋषभ ने 12 वीं तक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की जिसके बाद ARHD कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई की
सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर ऋषभ के माता पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके बेटे ने देशसेवा के लिए भारतीय सेना को चुना