बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा मनमानी रकम वसूल करने के संबंध में विधायक को सौपा ज्ञापन।
बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा मनमानी रकम वसूल करने के संबंध में विधायक को सौपा ज्ञापन।

बैतूल सारणी कैलाश पाटिल 

वार्ड क्रमांक 26, 27 और 28 में कुछ लोगों द्वारा बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर अवैध वसूली किए जाने को लेकर वार्डवासियो ने विधायक को सौंपा ज्ञापन। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से वार्ड पार्षद संतोष देशमुख ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा बिजली कनेक्शन दिलवाने के नाम पर लगभग ₹5000 तक की वसूली की जा रही है। जिसमें फाइल तैयार करने के नाम पर ₹ 3400 एवं पूरी फिटिंग करवाने पर ₹ 5000 की मांग की जा रही है। जिसके लिए वार्डो से लगभग 300 फाइलें अनाधिकृत लोगों द्वारा जमा कर बंधक बना ली गई है। अब उन्हें बाकी रकम के नाम पर रुपए देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। देशमुख ने बताया कि अधिकृत रूप से बिजली विभाग ने जिम्मेदारी से कनेक्शन धारियों से उचित रकम लेकर यह कार्य करना था परंतु उक्त कार्य को विभाग द्वारा ना करते हुए कनेक्शन धारियों को इन बिचौलियों के हवाले कर दिया है। जबकि नियमानुसार गरीबी रेखा के हितग्राहियों को 1400 रुपए में एवं दिगर को 2200 रुपए में फाइल तैयार की जा सकती है।  उन्होंने निवेदन किया है कि जब शासन ने इन वार्डो को मलिन बस्ती घोषित की है। इस कोविड-19 में लोगों के पास कोई रोजगार नहीं होना भी एक बहुत बड़ी समस्या है तो इन गरीबों को निशुल्क बिजली कनेक्शन भी दिया जा सकता है। निशुल्क बिजली दिलाए जाने के लिए किसी योजना से निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हितग्राहियों की फाइल कनेक्शन दिलाने के नाम पर जमा कर बंधक बनाकर रखी है वह फाइल वापस कराने एवं उन पर 420  का मामला कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए जाने की अपेक्षा भी की है। ज्ञापन में परमानंद बावरिया, पंजाबराव डेहरिया, शिव नारायण गिरी, सीताबिलाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र