जिले के निर्धारित सभी केन्द्रों पर मूंग खरीदी के पंजीयन प्रारंभ
*जिले के निर्धारित सभी केन्द्रों पर मूंग खरीदी के पंजीयन प्रारंभ* 

 *पंजीयन ने पकड़ी रफ्तार , एक दिन में 11000 से ज्यादा पंजीयन* 

 जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए निर्धारित सभी 133 केंद्रों पर पंजीयन कार्य प्रारंभ हो गए हैं। पंजीयन कार्य प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जा रहा है। शासन द्वारा 8 जून से पंजीयन प्रारंभ करने संबंधी दिशानिर्देशों के पालन में कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार मूंग पंजीयन के लिए  निर्धारित सभी केन्द्रों में पंजीयन की आवश्यक व्यवस्थाएँ समय सीमा में सुनिश्चित कराकर पंजीयन प्रारंभ कराया गया है। 
    जिले के निर्धारित सभी केन्द्रों पर पंजीयन की शुरूआत हो चुकी है तथा पंजीयन कार्य बहुत तेजी से हो रहा है, गुरुवार 10 जून को 11000  से ज्यादा पंजीयन हुए।  सभी पंजीयन केन्द्रों पर निर्बाध एवं तीव्र गति से पंजीयन जारी है।  उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि किसान भाई पंजीयन से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने निर्धारित पंजीयन केन्द्र पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं । सभी पंजीयन केंद्रों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पंजीयन कार्य सुनिश्चित कराएं उप संचालक कृषि ने आग्रह किया है कि सभी किसान भाइयों का पंजीयन नियमानुसार होगा। किसान भाई पंजीयन केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने बताया कि किसान भाई पंजीयन केंद्रों के अलावा कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र एवं मोबाइल ऐप से भी पंजीयन करा सकते हैं।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र