स्वास्थ्य परीक्षण के साथ हुआ कोरोना टीकाकरण
स्वास्थ्य परीक्षण के साथ हुआ कोरोना टीकाकरण
सीहोर। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 21 जून से 30 जून तक कोरोना टीकाकरण महाअभियान में सीहोर जिले में प्रतिदिन नए आयामों को छुआ है। रविवार अवकाश के बाद सोमवार को जिले के टीकाकरण केंद्रों पर भारी भीड़ का नजारा देखने को मिला। एन.एन.एस. के वरिष्ठ स्वयंसेवक उमेश पंसारी ने बताया कि सुबह 9 बजे से हमने दोगुनी तेजी से पंजीयन और टीकाकरण जारी रखा जो वैक्सीन के खत्म होने के साथ ही समाप्त हुआ, लेकिन लोगों की भीड़ कम नहीं हुई। उत्साहित युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी बढ़ - चढ़कर भागीदारी टीका लगवाया जिनमें 68 वर्षीय राधाकिशन, 52 वर्षीय तुलसी बाई और 54 वर्षीय दिव्यांग प्रेम दास जाटव ने टीका लगवाया। युवाओं ने टीकाकरण कराकर वीडियो संदेश के माध्यम से अपना उत्साह और खुशी जाहिर की और प्रमुख रूप से उमेश पंसारी, आशीष, निहारिका, शिवानी, जयति चौरसिया, नीलम मेवाड़ा आदि ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। केंद्र पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नागरिकों के ब्लड प्रेशर और तापमान की जांच की गई और स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई।