होशंगाबाद 11, जून ,2021/जिले में 1 जून से 30 जून तक मलेरिया निरोधक माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस मलेरिया उन्मूलन के लिए जनजागृति के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल द्वारा मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया । यह रथ होशगाबाद जिले के विकासखंडो में भ्रमण कर मलेरिया के कारण, लक्षण, उपचार एवं निदान की जानकारी आमजनो को बताएगा। रथ द्वारा ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिसमें मलेरिया की जांच एवं उपचार की भी व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण अधिकारी डॉ नलिनी गौड, जिला मलेरिया अधिकारी श्री अरूण श्रीवास्तव, एपीडिमियोलाजिस्ट श्री आर एस चौहान , श्री दीपक डेहरिया, श्री सतीश पटैल, श्री सुन्दरनारायण शर्मा,श्री शशांक माने,श्री दिनेश हांडा , श्री हेमंत अग्रवाल, श्री विक्रम पटैल,श्री अशोक चौधरी,श्री शैलेन्द अहिरवार , श्री ओ पी तुमराम, वाहन चालक श्रीकिशन , मीडिया अधिकारी सुनील साहू उपस्थिति रहे।