आप पार्टी के यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष शिबू विश्वकर्मा ने पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी सारणी को फर्जी फेसबुक आईडी की जांच व अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर सौंपा ज्ञापन।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
शिबू विश्वकर्मा ने बताया की हमारे ऊपर फर्जी फ़ेसबुक अाई डी से हमारी फोटो डालकर निराधार आरोप लगाने वाले व उन समस्त अाई डी की सत्यता की निष्पक्ष जांच व हमारे ऊपर लगाए गए उस फेसबुक अाई डी के युजर्स की सत्यता को सामने लाया जाए। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सारणी क्षेत्र में बढ़ती बेरोज़गारी के कारण क्षेत्र में जगह-जगह अवैध गतिविधियों की लगातार बाढ़ सी अा गई हैं। सारणी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले तमाम ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सारणी, पाथाखेड़ा, शोभापुर, कालीमाई, बगडोना,की गलियों में अवैध रूप से जुआ-सट्टा, चोरियां, अवैध रूप से संचालित होने वाले कबाड़े, अवैध शासकीय शराब गली गली में खुला कारोबार, अवैध गतिविधियों की बढ़ोत्तरी हो रहीं हैं और इन सभी के कारण कई बार हमारे क्षेत्र में गेंगवार जैसे बड़े हादसे भी घटित हो चुके हैं।अवैध गतिविधियों के बढ़ने से शहर का युवा वर्ग और छोटे-छोटे बच्चे उसकी चपेट में तेजी से आ़ रहे हैं। कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की चाह और नशीले पदार्थों के सेवन से शहर के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा हैं जिसका खामियाजा उनके परिजनों को भी भुगतना पड़ रहा है। आए दिन वार्डों में नशे की हालत में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त कुछ युवा वार्डों के गलियारों में मारपीट, अनर्गल बातें, तलवार बाजी, गाडियां जलाना जैसे, पिस्टल अड़ाना, घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला करना उनके लिए आम बात होते जा रही हैं।
जिससे शहर की युवा पीढ़ी का भी भविष्य अंधकारमय की ओर अग्रसर हो रहा हैं। समाज में इन बढ़ती कुरीतियों पर अंकुश लगाना अति आवश्यक हैं जिससे समाज के युवाओं का भविष्य इन बुराइयों से निकल सकें। जिससे सारणी शहर ने शांति और अपराध मुक्त माहौल बन सके। पूर्व में भी विगत वर्षो में कई बार सारणी थाना, पुलिस अधीक्षक बैतूल को इन विषयों पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा लिखित रूप से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया पर पुलिस बल की कमी बोले या पुलिस प्रशासन पर ऐसे अवैध कारोबार में राजनीतिक दबाव पर सिर्फ खानापूर्ति कार्यवाही ही होती रही हैं। विश्वकर्मा ने कहा कि मेरे ऊपर जो निराधार आरोप सार्वजनिक रूप लगाए गए मेरी फ़ोटो डालकर और समाज और हमारी पार्टी में मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की एक साजिश के तहत हैं। ये दोनों अाईडी कि निष्पक्षता के साथ जांच की जाए व और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने क्षेत्र में इन लगातार संचालित होने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए की मांग की है। जिसे लेकर आज ज्ञापन में जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम भूमरकर, रजत विश्वकर्मा, सूरज नीरापुरे, अजय सिंह, आयुष पवार उपस्थित रहे।