चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब) उपायुक्त अमरजीत सिंह मान जिला के विभिन्न मार्गो पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उनमें सुधार करने के निर्देश दिए हैं,ताकि सडक़ हादसों को रोक कर लोगों की जान बचाई जा सके।उपायुक्त रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में हर साल लगभग डेढ़ लाख लोग अपनी जान गवा देते हैं। सडक़ दुर्घटना सबसे बड़ी समस्या और बीमारी है। रोड सेफ्टी कमेटी का मकसद इन सडक़ दुर्घटनाओं को रोककर लोगों की जान बचाना है। उन्होंने कहा कि जिला में सर्वे कर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएं, जहां पर सडक़ दुर्घटनाएं होती हैं और ब्लैक स्पॉट में सुधार के लिए भी तुरंत कार्रवाई शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी कमिटी से जुड़े सभी विभागों के पास पर्याप्त बजट आता है। इस बजट का सही इस्तेमाल करें। साइनेज बोर्ड लगवाएं, आवश्यकतानुसार सडक़ों की मरम्मत की जाए और टेबल ब्रेकरों का निर्माण भी करवाएं। सभी विभाग मिलकर एक अच्छी योजना तैयार करें, जिससे कि सडक़ पर चलने वाले लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि जहां पर कोई सडक़ दुर्घटना होती है। उस स्थान पर आरएसओ को भी बुलाएं ताकि उस स्पोट को सुधार कर दुर्घटनाओं को रोका जा सके।उन्होंने कहा कि रोहतक रोड से भिवानी रोड तक के बाईपास और समसपुर टी प्वाइंट से महेंद्रगढ़ रोड टी प्वाइंट तक की सडक़ को तुरंत ठीक करने के लिए कार्रवाई शुरू की जाए। साथ ही ट्रकों सहित सभी सरकारी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाना भी सुनिश्चित करें। बेसहारा पशुओं के गले और सिंगों पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं।
सड़क हादसों को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर किया जाए सुधार- उपायुक्त