सीहोर। विश्व पर्यावरण दिवस 2021 पर नेहरू युवा केंद्र सीहोर, नगर पालिका और वन विभाग के सह आयोजन में " पारिस्थितिकी पुनर्जीवित" विषय पर तीन दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजन कर रहा है। यह अंतः शिक्षुता कार्यक्रम कोरोना महामारी के चलते वर्चुअल तरीके से किया जाएगा। एन.वाय.के. सीहोर की जिला युवा अधिकारी निक्की राठौर ने बताया कि दिनाँक 3 जून से 5 जून 2021 तक आयोजित इस इंटर्नशिप में अभिमुखिकरण, अपने घरों पर वृक्षारोपण और सोशल मीडिया अभियान शामिल हैं। जागरुकता कार्यक्रमों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव और जिला वन अधिकारी श्री रमेश गणाव द्वारा भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा साथ ही इनसे प्रमाणित प्रमाण पत्र भी प्राप्त होंगे। इंटर्नशिप कॉर्डिनेटर उमेश पंसारी ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी सारे मानव समाज के लिए घातक है इसलिए हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को सुरक्षित करें। इंटर्नशिप के इच्छुक व्यक्ति इस रजिस्ट्रेशन लिंक https://lnkd.in/e-9tfVS के द्वारा आवेदन कर सकते हैं या 8878703926 पर व्हाटसऐप कर सकते है।
नेहरू युवा केंद्र सीहोर द्वारा इंटर्नशिप का मौका
• Aankhen crime par