कन्या हायर सेकंडरी स्कूल अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाना अनुचित होगा

कन्नौदः कन्या हायर सेकंडरी स्कूल अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाना अनुचित होगा -- कुंडल

मध्यप्रदेश शासन एवम जिला शिक्षा अधिकारी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि की अनदेखी का परिणाम है कि कन्नौदः में शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल  की छात्राओं व उनके पलको के भविष्य के साथ बहुत बड़ा मजाक किया जा रहा है। कई वर्षों से संचालित कन्या शाला जिसका अपना गौरव शैली इतिहास के साथ ही आज एक खूबसूरत परिसर में तब्दील हो चुका है उक्त भवन नगर के मध्य में , पुलिस थाने के करीब व बालिका छात्रावास के बीच मे होने से छात्राओ के लिए बेहद सुरक्षित है इसे सतवास रोड पर कन्नौदः महाविद्यालय एवम बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के पास बने नवीन परिसर में स्थान्तरित करने के आदेश हुवे है । मध्य प्रदेश शासन व जिला प्रशासन तत्काल इस आदेश को निरस्त करे वार्ना कांग्रेस जन , छात्राओ एवम उनके पालको के साथ सड़को पर आकर आंदोलन को मजबूर होंगे ।

कन्नौद से श्रीकांत पुरोहितकी रिपोर्ट