भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की संभागीय प्रभारी ने वेबीनार में कोविड टिकाकरण अभियान हेतू जागरूकता चलाने के दिए निर्देश।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
भारतीय जनता की आईंटी एवं सोशल मीडिया विभाग बैतुल की वर्चुअल विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संभागीय बैठक गुरुवार संपन्न हुई। जिसमे आईंटी एवं सोशल मीडिया विभाग के नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी दीपक नेमा ने संबोधन दिया व जिला प्रभारी बनने पर रंजीत सिंह की आईंटी एवं सोशल मीडिया विभाग का बैतुल जिला प्रभारी नियुक्त होने बधाई और शुभकामनाएं दी।
आईंटी एवं सोशल मीडिया विभाग के संभागीय प्रभारी दीपक नेमा ने कहा की कोविड-19 कि वैश्विक महामारी में भी कांग्रेस के नेता ओछी राजनीति कर रहे है। सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को वैक्सीनेशन के लिए गुमराह कर रहे है। जनता में टिकाकरण को लेकर जो भ्रम कांग्रेस के नेताओ ने पैदा किया है उससे हटाना है लोगो को टिकाकरण के लिए प्रेरीत करना है। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाजपा जिला मंत्री एवं आईंटी सोशल मीडिया विभाग के जिला प्रभारी रंजीत सिह ने कहा की आईंटी एवं सोशल मीडिया विभाग के बैतूल जिले के पदाधिकारी भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला,पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल,सांसद दुर्गादास उइके,विधायक डा० योगेश पण्ड्राग्रे जी के नेतृत्व मे पदाधिकारी भाजपा के सभी कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रचारित प्रसारित कर रहे है एवं कांग्रेस द्वारा जनता में जो नकारात्मक खबरें प्रसारित की जाती है उसका तटस्थता से जवाब भी दे रहे है साथ ही कांग्रेस के नेताओं द्वारा आपत्तिजनक विवादास्पद पोस्ट की जाती है उसकी प्रशासन से शिकायत के लिये तैयार है। हमारे नेताओं जनप्रतिनिधियों संगठन के सेवा कार्य एवं कार्यक्रमों के साथ सकारात्मक खबरों को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर प्रचारित कर रहे है। जिला भाजपा कार्यालय मे विजय कोविड संचालन होने से पूरे प्रदेश मे इस पहल की सराहना हो रही है।
आईंटी एवं सोशल मीडिया विभाग की वेबीनार में आईंटी सेल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता की इस मीटिंग में मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल जिला सम्भाग, मनीष मिसर भाजपा आईटी सेल सोशल मीडिया जिला सह संयोजक, उमेश पाटिल भाजपा आईटी सेल जिला सह संयोजक व सतीश ठाकरे , पुरुषोत्तम चौधरी भाजपा आईटी सेल मुलताई से शामिल हुए ।