आज से खुलेंगे मां शारदा के कपाट विधायक मैहर ने किया दर्शन
सतना। आज से खुलेंगे मां शारदा के कपाट विधायक मैहर ने  किया दर्शन मैहर में त्रिकुट पर्वत पर विराजी मां शारदा के खुलेंगे कपाट विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने मां शारदा देवी के किये दर्शन मांगा क्षेत्र की खुशहाली का आशीष विधायक ने कहा कि हे मां क्षेत्र प्रदेश देश को कोरोना महामारी से मुक्ति दो सभी लोग स्वस्थ रहें खुशहाल रहें जिससे समृद्धि आए विधायक मैहर ने सीढ़ियों से जाकर मां के दर्शन किये। तथा मैहर में आम भक्तो के लिए खुला माँ शारदा का दरबार, आज से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीढ़ियों के रास्ते आम भक्त कर सकेंगे माँ शारदा के दर्शन। लगभग 54 दिन बाद आम भक्तो के लिए खुला माई का दरबार।


शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया