उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद की ख़बर
नमस्कार आप देख रहे है।
News A C P India
कब्रिस्तान में सड़क व वज़ू घर और बाउंड्री वॉल से लेकर खुली पड़ी कब्रो को मिटटी डाल कर ठीक किया जा रहा है। शहर के तामाम लोगो की मदद से काफी समय बाद ये काम हो रहा है। बारिश के कारण पानी भर जाता है आवारा जनबर भी घुस आते है।अभी बहुत काम होना है मिटटी की काफी ज़रूरत है। क्षेत्र के लोगों से गुजारिश है।तमाम शहर के भाइयों ने इस नेक काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।ज्यादा से ज्यादा ताऊन करने की कोशिश करें।
उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद से शादान खान की रिपोर्ट।