माननीय श्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के मार्गदर्शन में अनिल कुमार जयसवाल जनपद सदस्य
• Aankhen crime par
माननीय श्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के मार्गदर्शन में अनिल कुमार जयसवाल जनपद सदस्य raghunath nagar द्वारा पीड़िता के घर जाकर पोस्टमार्टम करवाया गया. ......... raghunath Nagar से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट. . बलरामपुर जिले के raghunath नगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत torfa मैं अकाशी बिजली की चपेट में आने से बीते दिन दो बच्चों की मौत हो गई पीड़िता को परेशानी ना हो इसलिए अशोक कुमार जयसवाल के प्रयास से माननीय मंत्री जी डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के निर्देशन पर डॉक्टर विकास पटेल द्वारा मौके पर जाकर पीएम किया गया ताकि पीड़िता को परेशानी ना हो जो कार्य बीते 15 वर्षों से नहीं हो रहा था किसी की मौत हो जाने पर वाड्रफनगर जाकर दिन भर परेशानी झेलनी पड़ती थी तब कहीं जाकर पोस्टमार्टम हो पाता था आज गांव घर में पोस्टमार्टम हो जा रहा है जिससे क्षेत्र की जनता इस सुविधा से राहत महसूस कर रही है क्षेत्र की हर समस्या में जनता के हर सुख दुख में साथ देने वाले श्री अनिल कुमार जयसवाल जनपद सदस्य raghunath nagar द्वारा इस तरह के सराहनीय कार्य किए जाते रहे हैं मौके पर अनिल कुमार जयसवाल महाप्रसाद ayodhya Pal ललन राम उपस्थित रहे