कुतों के झुंड से छुड़ाया घायल हरिण। इलाज के अभाव में तोड़ा दम, वन विभाग के अधिकारियों ने नहीं किया फोन रिसीव।
*कुतों के झुंड से छुड़ाया घायल हरिण। इलाज के अभाव में तोड़ा दम, वन विभाग के अधिकारियों ने नहीं किया फोन रिसीव।*

मौखाब शिव।

   

 भिंयाड़। क्षैत्र के मौखाब सरहद में गुरूवार सुबह एक हरिण कुत्तों की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने कुतो के झुंड से हरिण को छुड़ाया पर जबतक कुतो ने हरिण को काफी जख्मी कर दिया था। ग्रामीण तेजसिंह राजपुरोहित ने बताया की पुरोहितों की ढाणी मौखाब सरहद में एक हरिण को कुतों के संगुल से छुड़ाया जख्मी हरिण को तत्काल उपचार के लिए पशु चिकित्सालय मौखाब लाया गया। जंहा पर कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं होने पर वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का लगातार प्रयास किया गया लेकिन किसी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया।  इलाज के अभाव में हरिण ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि  विभागीय उदासीनता व  इलाज के अभाव में हरिण की जान गई है। इन दिनों वन से भटक कर सरहद में विचरण कर रहे जंगली जीव सुरक्षित नहीं है। आए दिन हरिण कुतो के शिकार हो रहे है। व विभाग सुख की नींद सो रहा है। 
 
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र