राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट
पंचायतों में राशि निकालने का खेल चल रहा है
सरपंच और सचिव पंचायतों में नकली बिल का इस्तेमाल कर पंचायतों में राशि निकालने का खेल चल रहा है बाबई ब्लॉक की होशंगाबाद कीपंचायतों मेंलगातारऐसे मामले सामने आ रहे हैं किफर्जी बिल लगाकरराशि निकालने का काम चल रहा हैकोई भी जिम्मेदार अधिकारीइस परकोई रोक-टोक नहीं हो रही हैकहीं-कहीं तो मनरेगा की राशि का इस्तेमालमशीनरी द्वारा काम कर रहे हैंऔर मजदूरों कोसांठगांठ करके₹100 देकरउनसे पैसेले लिए जा रहे हैंसूत्रों के हवाले से खबर है कियदि सही रूप सेजांच की जाए तोबहुत सारे सचिवों सरपंचके मामले उजागर हो सकते हैंगांव में विकास के नाम पररांची कादुरुपयोग करते नजर आ रहे हैंपर कार्रवाई क्यों नहीं होती हैइसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ग्राम आरी सांगा खेड़ा माचलपुर मांगरोल धरवाड़ा गुर्जरबाड़ा ऐसे बहुत सारे गांव हैंकिस में फर्जी बिल लगाकर यह खेल चल रहा है