होनहार बेटी का किया सम्मान
होनहार बेटी का किया सम्मान
मसनगांव- खिरकीया विकास खंड के ग्राम कालधड़ की 20 बर्ष की बेटी रानू छलोत्रे ने नीट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर डॉक्टर बनने का होगा सपना साकार कर बढाया ग्राम का गौरव।
छोटे से ग्राम कालधड़ में ग्राम के बेटे- बेटियाँ शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी स्थान पा रहे है।उसी का एक नायाब उदारहण ग्राम में निवासरत नारायण(लालू) छलोत्रे जो मात्र 7 (सात) एकड़ के एक मध्यम बर्गीय कृषक है लेकिन बेटी रानू छलोत्रे की पढ़ाई में रुचि होने के कारण तथा डॉक्टर बनने की चाहत होने से आर्थिक स्थिति बहुत सुद्रढ़ नही होने के बाबजूद भी उसे नीट की तैयारी हेतु कोटा भेजा दादा- दादी,माता-पिता,भाई एवं परिवार, ग्राम के लोगो के सपने को साकार करने हेतु मात्र 20 बर्ष की बेटी रानू छलोत्रे ने भी ठान ली और लक्ष्य का निर्धारण कर 18-19 घंटे पढ़ाई कर नीट (इंट्रेंन्स) की परीक्षा में सफलता हासिल कर देश मे ग्राम के गौरव को बढाया और सभी के सपनो को साकार किया। इंट्रेन्स सलेक्शन पश्चात भोपाल में पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में 4 साल की एम.बी.बी.एस.पढ़ाई हेतु एडमिशन मिला ग्रामबासीयो को भी अपेक्षा है गॉव की पहली बेटी डॉक्टर बनकर आये ओर हम सभी को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।अभी 2 माह से कोरोना काल के कारण मेडिकल कॉलेज बंद होने से वेटी घर एवं खेती के कामो में माता पिता का हाथ बटा रही हैं ऐसी सुकन्याओ से हमारा देश गौरवान्वित है जो सभी क्षेत्रों में अपने परचम को लहरा रही है।होनहार वेटी रानू का ग्राम पधारे अधिकारियों,अतिथियों ने स्वागत,सम्मान,अभिनंदन तहसीलदार महोदया सोनियाजी परिहार, सरपंच,परवारी निकिता द्वारा किया साथ ही समता महिला मंडल खिरकिया की अध्यक्ष श्रीमती सरोज बनबट,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उज्वला। बाफना,श्रीमती किरणजी समदड़िया, समता संस्कार पाठशाला शिक्षका श्रीमती रत्ना समदड़िया द्वारा भी सम्मानित किया गया तथा सभी ने अपने अपने भावों से विटिया की प्रशंसा की।
मसनगांव से अनिल दीपावरे की   रिपोर्ट