बैतूल/सारणी। कैलाश पाटील
सारणी क्षेत्र के स्थानीय विधायक के जन्मदिन पर विशाल रक्त दान के अवसर पर एमपीईबी अस्पताल में उनका पुष्पगुच्छ की माला पहनाकर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने सारणी शहर की बर्बादी को देखते हुए अपने लहू के कतरे का दानकर विधायक को शुभकामनाएं दी। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिलाध्यक्ष अजय सोनी ने बताया कि सारणी क्षेत्र में नई इकाइयों के निर्माण, सारणी में उप तहसील कार्यालय निर्माण,सारणी क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था,क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी से अपना पैर पसारता अवैध कारोबार पर अंकुश लगाए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होने बताया कि प्रदेश में 17 साल से प्रदेश में विराजमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार है उसके बाद भी द्वारा 660 मेगावाट नई इकाई का निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा हैं। हमारे क्षेत्र के रोजगार जा रहे के रोजगार दूसरे जिलों में जा रहा हैं और हमारे सारणी की बंद होती इकाइयों से शहर की बर्बादी और पलायन होते लोगों को रोकने के लिए और बर्बाद होते व्यापारियों के व्यापार को रोकने का कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा हैं, इस पर विशेष ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि सारनी क्षेत्र में कुछ वर्ष पूर्व जो उधोग बचाओ,नगर बचाओ समिति शहर के गणमान्य नागरिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ कृष्णा मोदी जी और आम आदमी पार्टी,कांग्रेस,शिवसेना व अन्य राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के द्वारा जो लगभग 22 दिनों तक आंदोलन चला क्या मांगे थी शायद आपकी पार्टी के नेता बेहतर तरीके से जानते है, जैसे नई खदाने खोले जाने, नई इकाई के निर्माण, उप तहसील कार्यालय निर्माण और अन्य कुछ गंभीर विषयों की मांग की गई थी। वर्ष 2018 में जिसमें उप तहसील कार्यालय बिना कोई शासन की मान्यता के नगर पालिका परिषद सारणी में बड़े धूमधाम से फीता काटा गया था आम आदमी पार्टी ने जब कुछ जिम्मेदार जिला प्रशासन के लोगों से जानकारी चाही तो ऐसा कोई उप तहसील कार्यालय का आदेश सारणी क्षेत्र के लिए नहीं पाया गया तो फ़िर झूठी 4 दिन की चांदनी क्यों दिखाई गई ये बेहद शर्मनाक मजाक किया गया। सारणी क्षेत्र की जनता और उन आंदोलनकारियों के साथ इस विषय पर गंभीरता से विचार करें और उप तहसील को जल्द से जल्द मान्यता दिलाकर खुलवाने का कार्य किया जाए। जिला उपाध्यक्ष सपन कामला ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त चिकित्सक पर्याप्त उपकरण पर्याप्त स्टाफ की कमी से लगातार आम जनमानस अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है और किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य समस्या होने पर उसे घोड़ाडोंगरी या बैतूल की ओर जाने पर मजबूर होना पड़ता है एक आम नागरिक का स्वास्थ्य पाने का अधिकार है उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ, स्वास्थ्य का उपचार मिले उचित व्यवस्था मिले इस विषय पर 17 साल से बैठी बीजेपी की प्रदेश सरकार आज तक सारणी क्षेत्र को पर्याप्त स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं दे पाई ये बेहद गंभीर विषय हैं जिसकी पूर्ति अतिआवश्यक रूप से की जानी चाहिए। जिला अध्यक्ष अजय सोनी ने कहां की ये अवैध कारोबार का बढ़ता कारोबार सारणी के लिए एक बेहद गंभीर मुद्दा बन चुका हैं,आम आदमी पार्टी ने पूर्व में भी विगत वर्ष 2018/2019 में आपको ज्ञापन देकर अवगत कराई थी कि हमारे सामने क्षेत्र में आजू बाजू ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ सट्टा गांजा कबाड़ा रेत का अवैध कारोबार, गली गली में बिकती शराब लगातार बढ़ते जा रही है लगातार शहर में युवा अपराध की ओर अग्रसर हो रहा है और सारणी क्षेत्र में यह एक बड़े रोजगार के रूप में उभरता जा रहा है जिससे क्षेत्र में आए दिन मारपीट तलवारबाजी कट्टे वाला ना चाकू तलवार चलाना घर में घुसकर दंपतियों के साथ मारपीट करना जैसी वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। उन्होने कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाने की मांग रखी।
शहर की बर्बादी को नए सम्मानजनक रोजगार दिलाकर बर्बाद होने से बचाने के लिए अपने लहू के कतरे का दान विधायक योगेश पंडाग्रे के जन्मदिन के अवसर पर जरूरत मंद व्यक्ति के लिए किया गया लहू के कतरे के दान में जिला अध्यक्ष अजय सोनी, जिला उपाध्यक्ष सिराज खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,जिला सचिव सलाउद्दीन अंसारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, मुमताज खान,ब्रह्मदेव शर्मा, दिलीप ठाकुर ने लहू का दान किया।
शहर के प्रमुख विषयों से विधायक को ज्ञापन देने में जिला सचिव राजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सपन कामला, शिबू विश्वकर्मा जिला यूथ विंग उपाध्यक्ष, सिराज खान जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सलाउद्दीन अंसारी जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, शहनवाज अली जिला कार्यकारिणी सदस्य, राजकुमार बड़ौदे, मुमताज खान, जीनत आलम, तौसीफ अंसारी, ब्रह्मदेव शर्मा, दिलीप ठाकुर, तपन मंडल ने जिला बैतूल और सारणी क्षेत्र के बेरोजगार शिक्षित युवा, व्यापारी भाइयों के हित का ध्यान व क्षेत्र में व्याप्त अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की व्यवस्थाओं पर रक्तदान के शिविर में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।