पति की मौत के बाद केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों द्वारा मृतक की पत्नी को फैक्ट्री आने पर लगाई पाबंदी दाने दाने के लिए तरस रहे परिवार के लोग हुए आक्रोशित
सतना- केजेएस सीमेंट प्लांट मैहर में मौर्य कंस्ट्रक्शन के नाम से ठेका चला रहे फूलचंद कुशवाहा की कुछ दिनों पहले मौत हो गई जिसके बाद मृतक की पत्नी सुरेखा कुशवाहा द्वारा अपनी मौर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्य को शुरू करने के लिए जब केजेएस सीमेंट फैक्ट्री पहुंची तब वहां के जवाब दारो द्वारा उसे यह कहकर निकाल दिया गया कि तुम्हारे पति की मौत के बाद ही तुम्हारी कंस्ट्रक्शन कंपनी बंद हो चुकी है अब वह चालू नही की जा सकती है जिसके विरोध में सुरेखा कुशवाहा ने अपने परिवार जनों के साथ फैक्ट्री प्रबंधन के ऊपर फैक्ट्री पहुँच कर आरोप लगाए की उसकी कंपनी क्यो बन्द की गई जब उसके ऊपर परिवार के 4 लोगो की जवाबदारी आ चुकी है यह कौन से नियम के तहत किया गया है अब देखना यह है कि फैक्ट्री प्रबंधन सुरेखा कुशवाहा को कैसे न्याय दे पाती है।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया सतना की रिपोर्ट।