95 बार रक्तदान किया रविन्द्र सिंह ने। गणमान्य व्यक्तियों ने किया सम्मानित।
95 बार रक्तदान किया रविन्द्र सिंह ने। गणमान्य व्यक्तियों ने किया सम्मानित।
अपने को पुण्य का भागी समझता हूँ ।रविन्द्र (  हर सिंह )
रिपोर्ट । ललित जोशी
नैनीताल। कुमाऊँ मंडल के चंपावत जिला टनकपुर में उत्तराखंड परिवहन निगम में कार्यरत नैनीताल निवासी हर सिंह महर ( रविन्द्र सिंह ) ने 95 बार अपने शरीर से रक्त देकर रक्तदान किया । ऐसे लोग बहुत कम होते है जो दूसरों के लिये रक्तदान कर उनको नया जीवन देते हैं। श्री महर की कुमाऊँ से लेकर उत्तराखंड तक के लोगों ने काफी प्रशंसा की है।यहाँ बता दें अभी विश्व रक्त दिवस पर रविन्द्र महर को मिशन जागरूकता अभियान समिति की ओर से  नगर पालिका सभागार में सम्मान समारोह  कार्यक्रम  बडे  हर्षोल्लास के साथ मनाया  गया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी व विशिष्ट अतिथि एसडीएम हिमांशु कफलटिया  व पालिका अध्यक्ष विपिन वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया पालिका सभागाार में आयोजित कार्यक्रम में मिशन जागरूकता समिति द्वारा नगर क्षेत्र के  सामाजिक कार्यकर्ता कोरोना वारियर्स तथा समाज के विभिन्न क्षेत्र में  अहम योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान कर सभी को सम्मानित किया गया  । आज एक भेंट में ललित जोशी संवाददाता को श्री महर ने बताया कि उनको रक्तदान करके बड़ी खुशी मिलती है।उनका कहना है कि रक्तदान करने से शरीर मे कोई कमजोरी  नही होती है। जब पहली बार रक्तदान किया तो मन मे कई प्रशन जन्म ले रहे थे। फिर आदत सी हो गयी आज 95 बार रक्तदान कर अपने को पुण्य का भागी समझ रहा हूँ।उन्होंने जो लोगों द्वारा सम्मान किया उनका धन्यवाद अदा करता हूँ। रविन्द्र ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है इसमें कोई कमजोरी नही आती है।जो लोग रक्तदान करते है वह दूसरे को जीवन देते हैं। इधर रविन्द्र के 95 बार रक्तदान करने से जो विधायक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मान दिया गया ।उससे परिवार में भी खुशी दिखाई दी।