इटारसी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोरी की बढ़ती हुई वारदातों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राम स्नेही चौहान के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें प्रधान आरक्षक 253 भरत नाथ प्रधान आरक्षक 661 हेमंत प्रधान आरक्षक 573अशोक चौहान प्रधान आरक्षक 131 भूपेश मिश्रा प्रधान आरक्षक 86 भागवेंद्र सिंह आरक्षक 771 हरीश एवं आरक्षक 773 जयप्रकाश टीम द्वारा आरोपी:-(1) रवि पवार शाहपुर बैतूल और(2) शरीफ उर्फ राजा इटारसी से ( 5 ) मोटरसाइकिल जो नरसिंहपुर,होशंगाबाद, इटारसी,से चोरी की गई थी l बरामद कर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया l
अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 5 मोटरसाइकिल बरामद