विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रयास ने किया 42वें रक्तदान शिविर का आयोजन
विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रयास ने किया 42वें रक्तदान शिविर का आयोजन
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। विश्व रक्तदाता दिवस पर आज "प्रयास" समाज सेवा संस्थान द्वारा 42वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 
इस शिविर में मुलाना हल्का विधायक वरुण चौधरी ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की।समाजसेवी संतोष गोयल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आज के रक्तदान शिविर में प्रयास उपप्रधान कुलदीप गुप्ता व जंगबीर राणा के नेतृत्व में 52 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
अम्बाला शहर से डाक्टर भारती के नेतृत्व में ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान शिविर को सफल बनाया।
शिविर में मुलाना विधायक वरूण चौधरी ने शिकरत कर 36 वीं बार रक्तदान किया व युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
विधायक वरूण चौधरी ने प्रयास द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रयास द्वारा किये गये सामाजिक कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज इस पुण्य दिन पर प्रयास द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर बहुत ही सराहनीय है।
आज रक्तदाताओं का दिन है, जिनके रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचती है। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है,रक्त की कमी को सिर्फ रक्त से पूरा किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर ये 
शपथ लेनी चाहिए कि हमारे आसपास किसी भी साथी की जान रक्त की कमी की वजह से ना जाए। उन्होंने कहा कि वो खुद भी पिछले 15 वर्षो से लगातार रक्तदान कर रहें हैं और आज इसी कड़ी में उन्होंने 36वीं बार रक्तदान किया। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष गोयल ने सभी रक्तदाताओं को विश्व रक्तदाता दिवस की शुभकामनाए दी। संतोष गोयल ने कहा कि प्रयास ने रक्तदान शिविरों के साथ साथ जो आसपास के अस्पतालों में जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाने का अभियान चला रखा है वो बहुत ही काबिले तारिफ है। उन्होंने कहा कि वो भविष्य में प्रयास के हर सामाजिक कार्य में प्रयास के साथ खड़े हैं। शिविर में विक्रम मेंहदीरत्ता, राजीव गोयल, प्रिंस वाधवा, रोहित जैन विशेष रूप से उपस्थित रह कर युवाओं का रक्तदान के लिए हौसला बढ़ाया।
आज रक्तदान शिविर में उमेश शर्मा ने 45वीं बार, दिग्विजय चौहान व पवन आजमानी ने 32वीं बार, अमन गर्ग, भारत भूषण गेलड़ी व अनिल सैनी ने 25वीं बार, राजीव गोयल व राजबीर सैनी ने 20वीं बार, आयुष गोयल, विजय शर्मा, नरेंद्र शर्मा व दीपक राणा ने 16वीं बार, बराड़ा पुलिस स्टेशन से कपिल देव व रामकरण सारण ने 11वीं बार, विक्रम ने 10वीं बार, बलविंदर सैनी, हर्ष तायल व मनीष कुमार नें 10वीं बार, लवप्रीत सिंह, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार व अमन सैनी ने 5वीं बार, पंकज राणा, प्रवेश कुमार, परवीन कुमार, अनिल कुमार, आयुष कुमार ने पहली बार रक्तदान किया।
सतीश गर्ग तंदवाल ने इस मौके पर मंच संचालन किया।आज शिविर में मुख्यातिथि व प्रयास संस्था द्वारा रवि मेडिकोज मुलाना को एक जरूरतमंद बच्ची के इलाज में मदद करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया
इस अवसर पर प्रयास प्रधान विशाल सिंगला, कोर्डीनेटर इन्दु विज, प्रवक्ता निति जैन, अनु कौशिक,
महासचिव सुनील जैन, दिनेश शर्मा, एडवोकेट संदीप सैनी, वरिष्ठ सदस्य राम सैनी, अमन गर्ग, रजनीश मेहता, चंचल सिंह, यशपाल बक्षी, राजेश छाबड़ा, डिंपल राणा, पवन अजमानी, अक्षय राणा, शिखर गुप्ता, गौरव बांगा, जुगनू सासन, युवा इकाई से हर्ष तायल, पवन राणा, प्रेरित जैन, दीपक जौहर, शुभम कुमार, रिंकु प्रधान, शिवम् शर्मा सहित अन्य भी मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर की मुख्य विशेषता रही कि शिविर में ए. एन. एम. रेणुका मचल ने पहली बार व चार भाइयों अनिल सैनी, अभिषेक सैनी, बलविंदर सैनी, राजबीर सैनी ने एक साथ रक्तदान किया व साथ ही पिता पुत्र उमेश शर्मा व अनमोल शर्मा ने भी इकठ्ठे रक्तदान किया।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र