दुनिया की सबसे बड़ी हंगर स्ट्राइक कर रहे समर्थ सदगुरु250 दिनों से निराहार अखंड सत्याग्रह
दुनिया की सबसे बड़ी हंगर स्ट्राइक कर रहे समर्थ सदगुरु
250 दिनों से निराहार अखंड सत्याग्रह
पृथ्वी जल जंगलों मां नर्मदा व नदियों को बचाने अन्न आहार का त्याग कर सत्याग्रह कर जन जागरण कर रहे।

 माँ नर्मदा के जीवन को बचाने के लिए  पिछले 250 दिनों से प्रकृति उपासक समर्थ सद्गुरु श्री भैयाजी सरकार निराहार रहकर सिर्फ नर्मदाजल पीकर अनशन रत हैं। इस अनशन का प्रमुख कारण जबाबदारों और जम्मेदारों कि नजरअंदाजी और गैर जिम्मेदारी है।
 ज्ञातव्य है कि माँ नर्मदा व अन्य पवित्र नदियों ,गौवंश एवम प्रकृति के संरक्षण सम्वर्धन के लिए भारत में 2010 से जो सर्वोच्च व सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया जा रहा है वह कर रहे हैं समर्थ सदगुरु श्री भैयाजी सरकार जिनका समूचा व्यक्तित्व ही प्रकृतिमय है जिनके चिंतन, मनन,आचार, विचार, व्यवहार, में सिर्फ और सिर्फ प्रकृति संरक्षण सम्वर्धन ही है।उनका न कोई मठ है न  आश्रम और न ही कोई संचय ।उन्होंने कर्म के माध्यम से प्रकृति संरक्षण सम्वर्धन और कर्तव्य को मिश्रित कर आध्यात्म का सुंदर मार्ग प्रशस्त किया है। उनकी अविराम प्रकृतिसाधना ने समाज में प्रकृति संरक्षण का अकल्पनीय जनजागरण किया है।
 समाज के उत्थान औऱ सृष्टि के सम्वर्धन संरक्षण के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए उन्होंने जबलपुर मध्यप्रदेश में 12 जनवरी 2010 को नर्मदा मिशन की स्थापना की जिसका उद्देश्य मानव को मानव से तथा मानव को प्रकृति से जोड़ना है। स्थापना के बाद से ही नर्मदा मिशन भैयाजी सरकार के मार्गदर्शन व सानिध्य में पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरे प्रदेश में मानव सेवा, गौसेवा, नर्मदाजल शुद्धिकरण ,प्रकृति संरक्षण सम्वर्धन का कार्य करते हुए सफलता के उच्चतम आयाम पर है।तथा अनेकों अभूतपूर्व अभिनव प्रयोगों द्वारा प्रकृति संरक्षण करने के लिए सम्पूर्ण समाज में जनजागरण करने वाला नर्मदा मिशन पहला समूह बन गया है।
नर्मदा मिशन ने समूचे समाज को प्रकृति से जोड़ने के साथ ही उच्चतम शिखर पर अपने सफलता के ध्वज भी लहराए हैं।जिसमें गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड जैसे एवार्ड भी शामिल हैं। जिसका पूरा श्रेय भैयाजी सरकार के विचारों और अभिनव प्रयोगों को जाता है।
 "नदी नहीं तो सदी नहीं" जैसा ब्रह्म वाक्य देने वाले समर्थ सद्गुरु श्री भैया जी सरकार नर्मदा के जीवन के बचाने के लिए पिछले 250 दिनों से निराहार रहकर अनशन कर रहे हैं ।चूँकि नर्मदा का अस्तित्व धीरे-धीरे नष्ट हो रहा है जिसका कारण है नर्मदा के रिपेरियन ज़ोन में अवैध निर्माण अतिक्रमण,वनों की कटाई, अवैध रेत उत्खनन एवं गंदे नालों का नर्मदा में निरंतर मिलना है।
  नर्मदा मिशन की याचिका पर कार्यवाही करते हुए हाईकोर्ट ने हाई फ्लड लेवल से 300 मीटर तक की प्रॉपर्टी को माँ नर्मदा की प्रापर्टी  घोषित किया है इस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण  संग्रहण व निर्माण कार्य अवैध है। बावजूद इसके न्यायालय की अवमानना करते हुए निरंतर  अतिक्रमण  व निर्माण कार्य चल रहा है वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है जिससे नर्मदा का जीवन खतरे में पड़ चुका है ।  भैयाजी सरकार द्वारा बार बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो नर्मदा के अस्तित्व को एवं आने वाली पीढ़ी  के जीवन को बचाने के लिए समर्थ सदगुरु भैया जी सरकार  ने 17 अक्टूबर 2020 आमरण अनशन (भूख हड़ताल)आरम्भ कर दिया  जिसे उन्होंने "सत्याग्रह "नाम दिया है। वे केवल नर्मदाजल पीकर नर्मदा के तटीय क्षेत्रों व वनों में रहकर उपवास कर रहें हैं। यह वर्तमान इतिहास में  जल और प्रकृति की रक्षा के लिये किसी के द्वारा निस्वार्थ की गई सबसे लंबी और बड़ी भूख हड़ताल है।
 यह  समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार का दूसरा सत्याग्रह है पहला सत्याग्रह  भी उन्होंने मां नर्मदा के जीवन को बचाने के लिए अपनी तीन मांगों के साथ 18 माह तक निराहार रहकर किया था।
किंतु बेहद अफसोस की बात है कि सत्ता और प्रशासन की आंखें मुंदी हुई हैं ना ही उन्हें एक संत की करुण पुकार सुनाई दे रही है और ना ही आने वाले समय की भयावहता दिखाई दे रही है जिसमें मध्यप्रदेश, गुजरात,महाराष्ट्र और राजिस्थान का जनजीवन घोर संकट  में आ जायेगा चूंकि नर्मदा ही इनका जीवन है।
इन जबाबदारों के अपने किसी लोभ के कारण किये जा रहे सुस्त रवैये से एक संत के जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है।
समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार का कथन है कि सभी मानवीय समस्याओं का यथार्थ और सार्थक समाधान सिर्फ प्रकृति के पास है ये प्राणवायु प्रदान करने वाली प्रभु की प्रथम कृति है  अतः हमें अपनी समूची संवेदनाओ को प्रकृति से जोड़ना ही होगा  उसके पास जाकर उसे संरक्षित करना ही होगा अन्यथा हमारा अस्तित्व नष्ट हो जाएगा। यदि हमें खुद के औऱ अपनी पीढ़ियों  के अस्तित्व को बचाना है तो जल जंगल जमी  बचानी ही होगी।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र