बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (WSP) कि स्थापना माननीय शरदचंद्र पवार के नेतृत्व मे 10 जुन 1999 में हुई । शरद पवार ने NCP कि स्थापना इसलिए कि क्योंकि वह चाहते थे कि देश का नेतृत्व व देश का प्रधान मंत्री भारत का हि मुल निवासी हो। शरद पवार कि इस विचार धारा को स्वीकार करके लोगो ने राष्ट्रवारी कांग्रेस में शामिल होते गये। जिसका परिणाम यह हुआ कि देश के इतिहास में यह पहली ऐसी राजनीति पार्टी बनकर उभरी जिसने एक वर्ष में ही राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा प्राप्त कर लिया, क्योंकि यह सब सम्भव केवल श्री शरद पावार के कुशल नेतृत्व का ही कमाल है। 10 जून 1999 से लेकर 2021 तक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में अपना राजनीतिक कार्य कर रही । 10 जुन 2021 को पार्टी के 22 वर्ष पूर्ण होकर 23 वर्ष में प्रवेश कर रही है । इस कारण श्री शरद पवार का कुशल नेतृत्व हि पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशा अनुसार पार्टी के प्रदेश प्रभारी मधुकर कुकड़े सांसद एवम् राष्ट्रीय प्रवक्ता, सचिव ब्रजमोहन श्रीवास्तव के आदेशानुसार पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद जगताप बंधूल के नेतृत्व में पार्टी का 23वाँ स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ बाबा मठारदेव वृद्धाआश्रम में पौधा रोपन एवं फल वितरित करके बनाया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने शपथ ली की माननीय शरद पवार कि विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायेंगे और पार्टी का विस्तार करेगे। इस कार्यक्रम में प्रवीर मण्डल , विष्णु गुप्ता, रवि, रितेष जुल्मे, आशिष ऊघडे, मनोज, विक्की टेकाम, कपिल कपासे, मनोज संदिप, जयवर्धन सोनवने, हर्षवर्धन सोनवने,। प्रविण पाल , मधु कवडकर, संदिप साहु आदि कार्यकर्ता शामिल थे।