सांसद श्री राव उदयप्रताप सिंह ने वार्ड 22 के पार्क के लिए सांसद निधि से देंगे एक लाख रूपये
नर्मदापुर मंडल कार्यकर्ताओं ने सांसद से पार्क का नाम स्व. ममता तोमर स्मृति उद्यान करने की मांग की
होशंगाबाद। होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने शुक्रवार प्रवास के दौरान भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं महिला मोर्चा की जिला महामंत्री स्व. श्रीमती ममता तोमर के निवास पर पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दी एवं वार्ड में उनके द्वारा संरक्षित उद्यान में सांसद श्री उदयप्रताप सिंह एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने परिवारजनों के साथ पौधारोपण किया। श्रीमती मतता तोमर द्वारा संरक्षित पार्क में टाइल्स लगवाने हेतु सांसद श्री राव उदयप्रताप सिंह ने अपनी सांसद निधि से एक लाख रूपये देने की घोषणा की। इस दौरान भाजपा नर्मदापुर मंडल के पदाधिकारियों ने इस पार्क का नाम स्व. ममता तोमर स्मृति उद्यान रखने की सांसद महोदय से मांग की। इस संबंध में कलेक्टर होशंगाबाद से बात करने को कहा। इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष अखिलेश खण्डेलवाल मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, भगवती चौरे, उपाध्यक्ष रोहित गौर, संदीप गौर, दीपक महालहा, मनीष परदेशी, पंकज मलैया सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सांसद श्री राव उदयप्रताप सिंह ने वार्ड 22 के पार्क के लिए सांसद निधि से देंगे एक लाख रूपये नर्मदापुर मंडल कार्यकर्ताओं ने सांसद से पार्क का नाम स्व. ममता तोमर स्मृति उद्यान करने की मांग की