22 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
 22 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

होशंगाबाद, 04 जून,  2021/ होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।  आज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया हैं।  
      दिनांक 04 जून  2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर  होम आइसोलेशन एवं संस्थाओं से डिस्चार्ज हुए 
22 मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है-     होम आइसोलेशन से 09, कोविड केयर केंद्रों से  02 एवं डीसीएचसी से 11मरीजों  को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।