हज 2021 की यात्रा हुई रद्द

हज 2021 की यात्रा हुई रद्द

हज 2021 सऊदी अरब ने हज यात्रियों की संख्या को कम रखने का फैसला करते हुए ऐलान किया है, दूसरे देशों से आने वाले हज यात्रियों को इस वर्ष भी गतवर्ष की तरह हज की इजाज़त नहीं दी जायेगी सिर्फ सऊदी अरब में रहने वाले लोग ही हज अदा कर सकेंगे। आॅल इण्डिया हज सेवा समिति के महासचिव और केन्द्रीय हज कमैटी के काॅर्डिनेटर ‘‘आलम मुस्तफा याक़ूबी’’ ने बताया कि सऊदी सरकार के हज व उमरा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि संक्रमण के फैलाव के कारण इस वर्ष मात्र 60000 सऊदी और प्रवासी ही हज अदा कर सकेंगे, हज व उमरा मंत्रालय की ओर से जारी बयान मे ंकहा गया है कि सऊदी में रहने वाले और जिन्होंने ‘‘कोरोना वैक्सीन’’ लगवा ली है और स्वस्थ हैं और किसी गंभीर रोग से ग्रस्थ नहीं हैं ऐसे 18 साल से 65 साल की उम्र के लोगों को हज की अनुमति होगी। 14 दिन पहले ‘‘वैक्सीन’’ का एक टीका लगवाने वालों को भी हज की इजाज़त होगी, सऊदी सरकार के लिए हज यात्रियों की ज़िन्दगी और स्वास्थ की प्रथामिकता को ध्यान में रखते हुए हज के दौरान बड़ी भीड़ से ‘‘कोरोना संक्रमण’’ के फैलाव को रोका जा सके इसलिए यह बड़ा क़दम उठाया है।
गतवर्ष 10000 सऊदी लोगो को ही हज की इजाज़त दी थी ‘‘कोरोना संक्रमण’’ के कारण इस वर्ष इसे बढ़ाकर 60000 किया है। जबकि कोविड19 से पहले लगभग दुनिया भर से 25 से 30 लाख लोग हज यात्रा करते थे, हज 2021 के आवदेन के लिए ‘‘हज कमैटी आॅफ इण्डिया’’ ने नवम्बर 2020 माह में आवेदन लिए थे, 10 जनवरी 2021 अन्तिम तिथि थी जिसके बाद पूरे देश से लगभग 60000 आवेदन , प्रदेश से 6329 आवेदन और ज़िले से 6 आवेदन प्राप्त हुए थे।
जबकि गतवर्षों में देश से लगभग तीन लाख आवेदन, प्रदेश से लगभग 30000, और ज़िले से 125 आवदेन प्राप्त हुए थे।
‘‘कोरोना महामारी’’ के चलते पूरी दुनिया में लाॅकडाउन की वजह से सब कारोबार प्रभावित हुए हैं जिससे हज यात्रा पर भी संकट आया गतवर्ष हज यात्रा मँहगी हुई और इस वर्ष भी हज यात्रा काफी मँहगी होने की संभावना थी जो लगभग गतवर्षांे की हज यात्रा की तुलना से दोगुनी हो गई थी, हज 2019 में हज यात्रा लगभग ढाई लाख रुपये थी जो बढ़कर इस वर्ष पाँच लाख प्रस्तावित थी और साथ ही ‘‘कोविड19’’ प्रोटोकाॅल की सख़्त पाबंदियाँ होने के कारण आवेदन कम हुए और लोगों ने अपने जीवन को प्राथमिकता दी इसलिए आवेदन ज़्यादा संख्या में नहीं हुए हज 2021 जुलाई माह की 18 तारीख़ प्रस्तावित है, जिसके लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में हज यात्रा आरम्भ होना थी, जो सऊदी सरकार ने कल दिनांक- 12 जून 2021 को सऊदी समय के अनुसार 2ः30 मिनट पर हज मंत्रालय ने हज यात्रा दूसरे देशों के लिए रद्द करने का ऐलना ट्वीटर पर किया जिससे दुनिया भर के लाखों हज यात्री मायूस हो गये।
‘‘हज कमैटी आॅफ इण्डिया’’ हज यात्रियों को हितों एवं स्वास्थ को सामने रखते हुए सऊदी सरकार ने जो निर्णय लिया है उसको स्वीकार करती है।
कान्फ्रेंस के अवसर पर हाजी चिराग उद्दीन, हाजी राशिद, हाजी असलम अदीब, फसाहत अली, उवैस उर्रहमान, शाहिद अंसारी (पार्षद) आदि मौजूद रहे

रिपोर्टर  मुहम्मद आसिफ फरीदी
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र