ग्राम पुरखेड़ा थाना एका के 2 निवासी जय राम पुत्र सुरेश चंद्र व उसका साला संतोष पुत्र सरकेश पिछले 1 महीने से हैं लापता
ग्राम पुरखेड़ा थाना एका के 2  निवासी जय राम पुत्र सुरेश चंद्र व उसका साला संतोष पुत्र सरकेश पिछले 1 महीने से हैं लापता

बता दे यह मामला 25 मई यानी  पिछले महीने का है
जय राम पुत्र सुरेश चंद्र ट्रक ड्राइवर है और उसका साला उसी के साथ संतोष पुत्र सरकेश कंडक्टर है
यह दोनों पिछले महीने की 25 तारीख से लापता हैं।।

यह लोग ट्रक लेकर घर से 22 तारीख को डिलीवरी का माल लोड करने के लिए टाटा गए थे और इन्हें डिलीवरी गाज़ियाबाद पहुंचानी थी
इसी बीच में दोनों माल लोड करके 24 तारीख को घर आ गए थे घर से वे गाजियाबाद के लिए निक ले पर एटा पहुच कर  वहां ड्राइवर जयराम का फोन ऑफ हो गया उसके बाद ऑन होने की कोई जानकारी नहीं हुई पुलिस द्वारा बताया गया है कि उसकी आखिरी लोकेशन रात 9 बजे के आसपास एटा की बताई गई है वही ट्रक की लास्ट लोकेशन थाना अकराबाद से 2 किलोमीटर पीछे अलीगढ़ में बताई गई है उसके बाद से ड्राइवर और कंडक्टर दोनों का कुछ पता नहीं है वही पीड़ित के परिवार वालों के ऊपर ट्रक स्वामी कम्पनी डायमंड के मालिक ने 406 का मुकदमा अकराबाद थाने में दर्ज करा दिया है
परिवार वालों का कहना है कि अगर हमारे बच्चे गलत हैं तो उन्हें जल्द से जल्द पकड़कर हिरासत में लेलिया जाए।।
पर उनका तो पिछले 1 महीने से कुछ पता ही नहीं है हम थानों के चक्कर काट रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है डायमंड कंपनी के मालिक ट्रक स्वामी के पास कॉल करें तो उनका मुनीम हमसे बहुत बुरी तरह बात करता है अभद्र भाषा का प्रयोग करता है।।
वही डायमंड कंपनी के मालिक को उसी के दूसरे ड्राइवर द्वारा पता चलता है कि 3 जून को जो गायब हुआ ट्रक है वह भिंड में पाया जाता है वही अकराबाद थाने की पुलिस ने उस ट्रक को अपनी कस्टडी में ले लिया है और उस ट्रक के अंदर जितना माल था उसमें मालिक के मुताबिक आधा माल मिलता  है पर परिवार वालों की सिर्फ इतनी मांग है कि उनके बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाए अगर वह दोषी है तो उसे सजा दी जाए और वह अगर निर्दोष है तो उसे माफ कर दिया जाए और मालिक के एक और दूसरे ड्राइवर जिसका नाम मस्ताना पुत्र चंद्रपाल सिंह है उसका कहना है कि मैंने किसी दूसरी कंपनी की गाड़ी जो कि दिल्ली कानपुर की गाड़ी चलती है उसे उस गाड़ी को चलाते हुए देखा गया है वही जय राम की मां और उसकी पत्नी दोनों अपना चीख़ चीख कर दर्द बयान कर रही हैं माँ का कहना है कि  मेरा बच्चा कहां गया क्या बह अब  जिंदा भी है या उसे साजिश कर के मार दिया गया 
वही दूसरी तरफ जयराम की बीवी प्रशासन से गुहार लगा रही है कि मेरे पति को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाए

बता दें जय राम की उम्र  27  वर्ष  और उसके साले की उम्र लगभग 17  वर्ष बताई जा रही है।। 


फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र