सतना। कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए जेल से पैरोल पर छूटे कैदियों की 30 दिन की पैरोल और बढ़ाई गई। जेल से 60 दिन के पैरोल पर छूटे 4 हजार 500 बंदियों को इसका लाभ मिलेगा। पैरोल पर आए बंदियों के वापस जेल जाने पर संक्रमण के खतरें के मद्देनजर फैसला लिया गया। कोविड 19 संक्रमण दौरान जेल में बंद कैदियों को 60 दिन की पेरोल दी थी। अब कुल मिलाकर बन्दी 90 दिन के पैरोल पर रहेंगे। *जेल में बंद कैदियों का कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है*। जेल में बंद 18 हजार कैदियों का टीकाकरण कराया जा चुका है।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया