*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*
बलरामपुर : जिले में दो चरणों में होगा डीडीटी छिड़काव, 16 से 30 अगस्त तक चलेगा प्रथम चरण
जिले में दो चरणों में होगा डीडीटी छिड़काव, 16 से 30 अगस्त तक चलेगा प्रथम चरण
बलरामपुर 17 जून 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बसंत सिंह ने जानकारी दी है बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में वर्ष 2021 में 05 एपीआई वाले 105 ग्रामों में दो चरणों में डीडीटी छिड़काव किया जाएगा। प्रथम चरण का छिड़काव 16 जून से 30 अगस्त तथा द्वितीय चरण का छिड़काव 1 सितम्बर से 15 नवम्बर 2021 तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बसंत सिंह ने लोगों से घर के अन्दर डीडीटी छिड़काव करवाने हेतु आग्रह किया है। जिले में मलेरिया बीमारी के रोकथाम हेतु शासन द्वारा दवा लेपित मच्छरदानी वितरण, मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान व डीडीटी छिड़काव कार्य कराया जा रहा है।