बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर, 8 जून । मंगलवार को जिले में 148 साईट पर 12425 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को 60 साल से ऊपर के 1030 बुजुर्गों को, 45 से 59 साल तक के 4082 लोगों, 18 से 44 साल तक के 3940 लोगों, 21 हेल्थ केयर वर्कर एवं 152 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई । साथ ही 60 साल से ऊपर के 1877 बुजुर्गों को, 45 से 59 साल तक के 1236 लोगों, 39 हेल्थ केयर वर्कर एवं 48 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई । मंगलवार को जिले में सर्वाधिक 465 टीके गुड़ामालानी में लगे । डॉ विश्नोई ने 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों से निकटवर्ती कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाने की अपील की है ।