खेलों इंडिया लघु केन्द्र योजना के तहत देश में खोले जाएंगे 1000 केन्द्र
खेलों इंडिया लघु केन्द्र योजना के तहत देश में खोले जाएंगे 1000 केन्द्र 

चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने बाल्य अवस्था से ही अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया है,जिसके तहत पूरे देश के 1000 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जिला खेल अधिकारी प्रीतम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना के तहत खोले जाने वाले इन केंद्रों का संचालन पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों के माध्यम से किया जाएगा और 4 वर्षों के लिए इस योजना के तहत ओलंपिक में खेले जाने वाले 14 खेल जैसे आर्चरी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, साइकिलिंग, फेंसिंग, जुडो, रोइंग, शूटिंग, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती और फुटबॉल सहित परंपरागत खेलों को भी शामिल किया जाएगा। चयनित खेलो इंडिया लघु केंद्रों को भारत सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। इससे खेल के मैदान का रखरखाव और उपकरण व खेल किट आदि उपलब्ध करवाई जा सकेगी। इस योजना के लिए कोई भी संस्था जो पिछले 5 वर्षों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही हो आवेदन कर सकती है। इसके अलावा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पूर्व खिलाड़ी भी इस योजना के लिए प्रस्ताव भेज सकते हैं। वर्तमान में स्थापित साईं ट्रेनिंग सेंटर इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र हैं। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस योजना के लिए बुधवार तक आवेदन किए जा सकते हैं।