बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
नगरपालिका में कार्य कर रहे समस्त कार्मिकों को N95 मास्क अच्छी क्वालिटी का सैनिटाइजर फैस शील्ड सभी कार्मिकों को उपलब्ध कराया जाने की मांग ठेका मजदूर संघ के संरक्षक सुनिल सरियाम ने मुख्य नपा अधिकारी से की है। सरियाम ने बताया कि नपाकर्मी सुरक्षा उपकरणो से इस वैश्विक महामारी में अपने आप को बचा सके एवं आपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा ईमानदारी से निभा सके और अपने क्षेत्र की जनता को संक्रमण मुक्त रख सकते। उन्होने पूर्ण विश्वास है कि मुख्य नपा अधिकारी नपाकर्मियों की छोटी सी समस्या त्वरित निदान करेंगे और नपाकर्मियों को महामारी से लड़ने वाले सभी संसाधनों को उपलब्ध कराएंगे जिससे कि वह सुरक्षित अपने आप को रख सकेगे।