MLA डॉ शर्मा ने दिया हौसले का डोज-* विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने वैक्‍सीनेशन सेंटर व कोविड केयर सेंटर पहुंचकर नागरिकों व कोरोना योद्धाओं का बढाया उत्‍साह
*MLA डॉ शर्मा ने दिया हौसले का डोज-* विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने वैक्‍सीनेशन सेंटर व कोविड केयर सेंटर पहुंचकर नागरिकों व कोरोना योद्धाओं का बढाया उत्‍साह

 ज्ञानोदय कोविड सेंटर में मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान निधि से लगे 5 ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर
 विधायक डॉ शर्मा ने व्‍यवस्‍थाओं पर जताया संतोष, कहा मेडिकल स्‍टॉफ मनोयोग से कर रहा कार्य
*होशंगाबाद/इटारसी।* 
पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष एवं होशंगाबाद विधायक डॉ सीतासरन शर्मा कोरोना योद्धाओं और वैक्‍सीन लगवाने केंद्रों पर पहुंच रहे नागरिकों से मिले। यहां उन्‍होंने उनसे संवाद किया और कहा कि हम मिलकर कोरोना से लडेंगे। कुछ स्‍थानों पर कुछ कमियां भी मिली, जिन्‍हें ठीक तत्‍काल करने का आश्‍वासन उन्‍होंने आम नागरिकों व वैक्‍सीनेशन सेंटर पर मौजूद स्‍टॉफ को दिया। विधायक डॉ शर्मा शनिवार को इटारसी के पुरानी इटारसी में सूखा सरोवर में मौजूद वैक्‍सीनेशन सेंटर गए। यहां उन्‍हें वैक्‍सीनेशन करवाने वालों की संख्‍या कम मिली। इसको लेकर उन्‍होंने स्‍टॉफ से पूछा कि ऐसा क्‍यों है। उन्‍हें बताया गया कि 45 से अधिक उम्र के नागरिक फस्‍ट डोज के लिए कम आ रहे हैं और कोविशील्‍ड का सेंकेड डोज सूरजगंज गर्ल्‍स स्‍कूल में लगाया जा रहा है, इसलिए वहां ज्‍यादा लोग पहुंचे हैं। यहां मेडिकल स्‍टॉफ व गणमान्‍य नागरिकों ने विधायक डॉ शर्मा से कहा कि 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के नागरिकों के लिए पुरानी इटारसी में वैक्‍सीनेशन सेंटर बनाया जाए तो सूरजगंज गर्ल्‍स स्‍कूल सेंटर का दबाव भी कम हो जाएगा और यहां भी कार्य होने लगेगा। विधायक डॉ शर्मा ने मेडिकल स्‍टॉफ व पुरानी इटारसी के नागरिकों को कहा कि वे अपने 45 वर्ष से अधिक उम्र के परिचितों को कहें कि वैक्‍सीनेशन जरूर कराएं, उन्‍हें इसके फायदे बताएं। 
👉 *होशंगाबाद के ज्ञानोदय कोविड सेंटर व वैक्‍सीनेशन सेंटर भी पहुंचे विधायक-* 
विधायक डॉ शर्मा होशंगाबाद में ज्ञानोदय कोविड सेंटर पहुंचे। यहां मरीजों से बातचीत की। इस सेंटर पर मुख्‍यमंत्री स्‍वैच्‍छानुदान राशि से आज 5 ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए हैं। जिससे मरीजों को राहत मिली है। इसके अलावा रायुपर, बांद्राभान, एसएजी स्‍कूल स्‍कूल के वैक्‍सीनेशन सेंटर पहुंचकर वहां व्‍यवस्‍थाएं देखीं। वैक्‍सीनेशन सेंटर पर पानी और बैठने की व्‍यवस्‍था अच्‍छी करने के निर्देश विधायक डॉ शर्मा ने दिए हैं।

*विधायक डॉ शर्मा की नागरिकों से अपील-*
नागरिक कोरोना वैक्‍सीन लगवाने से घबराएं नहीं। घर के युवा सदस्‍य अपने माता, पिता से वैक्‍सीन के संबंध में सकारात्‍मक संवाद करें, उन्‍हें इसके  फायदे बताएं। हम जितनी जल्‍दी वैक्‍सीनेशन का कार्य करेंगे आने वाले वक्‍त में कोरोना से उतनी ही ताकत से लड पाएंगे। जो नागरिक अभी भी मास्‍क नहीं लगा रहे हैं वे मास्‍क अपने और अपने परिवार के सदस्‍यों की जिंदगी के लिए लगवाएं और जो लोग सिर्फ मास्‍क लगाने का दिखावा कर रहे हैं यानी ठोणी पर मास्‍क लगाकर घूमते हैं, वे मास्‍क को नाक व मुंह पर लगाएं।
*डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक होशंगाबाद- इटारसी*
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र