बूंद बूंद पानी को तरस रहे मुड़वारी वासी l
पन्ना से जिला ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
बूंद बूंद पानी को तरस रहे मुड़वारी वासी l

गुनौर तहसील अंतर्गत मुड़वारी ग्राम के लोग मौजूदा हालात में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं

 देश में जहां कोरोना जैसी महामारी से दिन प्रतिदिन लाखों लोग जिंदगी से हाथ धो रहे हैं, वही बुनियादी समस्याएं भी कोविड-19 के तमाम प्रयासों को धता बता रही है।

 ग्रामवासी 3 किलोमीटर दूर दूसरे गांव या नदी नालों का गंदा पानी पीने को मजबूर है ।

इस समस्या के बारे में कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के साथ साथ प्रशासन को भी अवगत कराया गया ।
लेकिन सरपंच से लेकर सांसद तक गहरी नींद में सोए हुए हैं ।

 ग्रामीणों ने बताया कि विगत 5 वर्षों से हमारे यहां पेयजल की समस्या है।

 लेकिन ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से लेकर शासन और प्रशासन कोई भी आज तक   क्षेत्र में नहीं आए और हमारी बुनियादी समस्याओं का हल नहीं निकल पाया वहीं

 पानी के लिए मची मारामारी को लेकर इस ग्राम में प्रशासन द्वारा किए जा रहे कोविड-19 से बचाव के उपाय पूरी तरह से गलत सिद्ध हो रहे जहां भारी-भरकम भीड़ बिना मास्क एवं 2 गज की दूरी के बावजूद लोग पानी के लिए भटक रहे हैं।
 जिले के ग्रामीणों सनत कुमार जैन मुंबई वाले, शैलेश चौबे, नरेंद्र कुमार शर्मा, राजेश सिंगरोल संत कुमार सिंगरोल सुरेश कुमार सिंगरोल सहित सैकड़ों लोगों ने सांसद महोदय एवं जिला कलेक्टर महोदय पन्ना से इस समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है l