*फ़िरोज़ाबाद की ख़बर*
Covid 19 को ले कर मुफ्ती कासिम रज़ी ने बताया की लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं, और प्रशासन का सहयोग भी कर रहे हैं।
साथ ही साथ मुफ्ती कासिम रज़ी ने लोगों से अपील की, कि लोग अपने आप को एक दूसरे से दूर कर ले। व दूरी बना कर रहे।
मुफ्ती कासिम रज़ी ने बताया इसी तरह की एक बीमारी सन 1917 में भी आई थी। जो लगभग पांच साल तक रही। इसी तरह से कोरोना भी एक महामारी बीमारी है।
इसका इलाज सिर्फ़ और सिर्फ़ सामाजिक दूरी है।
मुफ्ती कासिम ने अपनी अपील के माध्यम से लोगों से कहा इस वबा को समझे और सरकार व प्रशासन का सहयोग करें
*फ़िरोज़ाबाद से शादान खान की रिपोर्ट*