अमीर ए हिंद व जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी साहब का निधन हो गया। आप दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम और बड़े उस्तादों में से थे। आप 76 साल की जिंदगी गुजार कर आज दोपहर को जुमा की नमाज के समय 1:15 बजे इस दुनिया से सदैव के लिए विदा ले गए।
आप ने दारूल उलूम देवबंद व कोम की खिदमत को अंजाम दिया था।
उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद से शादान खान की रिपोर्ट।