सतना निजी अस्पतालों में भी होगा आयुष्मान कार्डधारी का निःशुल्क ईलाज, कोरोना के इलाज के लिये जिले के 11 अस्पताल इम्पैनेल्ड मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की विषम परिस्थितियों में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत पात्र कार्डधारी और उसके परिवार के सदस्यों को कोरोना संक्रमण का मुफ्त इलाज प्राइवेट अस्पतालों में भी किये जाने के निर्देश दिये गये हैं , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि सतना जिले में शासन के निर्देशानुसार 11 निजी हास्पीटल एवं नर्सिंग होम को आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत कोरोना संक्रमित पात्र परिवारों को मुफ्त इलाज के लिये इम्पैनेल्ड किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले के नर्सिंग होम और प्राइवेट अस्पताल संचालकों को निर्देशित किया है कि अपने संस्थान को आयुष्मान भारत निरामयम योजना में अनिवार्य रूप से अस्थाई इम्पैनेल्ड कर नियमानुसार आयुष्मान कार्डधारी रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों का निःशुल्क उपचार शीघ्र प्रारंभ करें। आयुष्मान भारत निरामयम योजना में निजी अस्पताल या नर्सिंग होम संचालक अन्य जानकारी के लिये जिला समन्वयक आयुष्मान भारत निरामयम योजना सतना अनूप कुमार द्विवेदी मो.नं. 700982995 एवं प्रभारी आशुतोष पयासी 9425363485 से संपर्क किया जा सकता है।
सतना जिले में जिन प्राइवेट हास्पीटल तथा नर्सिंग होम को आयुष्मान योजना के तहत इम्पैनेल्ड किया गया है। उनमें
◆बिरला हास्पीटल सतना,
◆सार्थक हास्पीटल,
◆जानकीकुंड हास्पीटल चित्रकूट,
◆श्रीजी कान्हा हास्पीटल,
◆पाठक हास्पीटल,
◆आयुष्मान हास्पीटल प्रा.लि. सतना,
◆रेनबो हास्पीटल भरहुत नगर सतना,
◆यश हास्पीटल रीवा रोड सतना,
◆चित्रकूट चैरिटेबल हास्पीटल बस स्टैण्ड सतना,
◆संजीवनी सुपर स्पेशलिटी हास्पीटल बस स्टैण्ड सतना
◆प्रेम नर्सिंग होम सतना
शामिल हैं। इलाज के लिये संबंधित रोगियों को अपना समग्र आईडी देना होगा।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया