होशंगाबाद जिले में तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं मरीज

होशंगाबाद जिले में तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं मरीज

वीडियो कॉलिंग के माध्यम से की जा रही है कोविड मरीजों की मॉनिटरिंग

होशंगाबाद, 04 मई, 2021/ होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा कोविड मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर विशेष प्रयास किए जा रहें है। जिला मुख्यालय सहित विकासखंड स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया हैजिसके अच्छे परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। जिले की पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रहीं हैं वहीं कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में पिछले दिनों में 909 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। 30 अप्रैल को 145, 1 मई को 243, 2 मई को 203, 3 मई को 210 एवं 4 मई को 108 मरीजो को डिस्‍चार्ज हुए है। जिले में अभी तक 6895 व्यक्तियों को कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

 

बढ़ाई गई सैंपलिंग

जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सैंपलिंग  संख्या में भी वृद्धि की गई है अब जिले में प्रतिदिन 1300 कोरोना टेस्ट किए जाएंगे ।

 

वीडियो कॉलिंग के माध्यम से की जा रही है कोविड मरीजों की मॉनिटरिंग

जिला चिकित्सालय सहित सभी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर पर भर्ती मरीजों की कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार मॉनिटरिंग की जा रहीं। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्वतहसीलदार ,जनपद सीईओ एवं सीएमओ को प्रतिदिन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कोविड केयर सेंटर एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में भर्ती कोविड मरीजों की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से  मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र